IND vs NZ: बारिश के कारण 29 ओवर का हुआ मैच, कप्तान धवन के रुप में लगा पहला झटका

नई दिल्ली। भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टिन में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में बारिश होनी शुरु गई थी, जिसकी वजह से 4.5 ओवर का ही गेम हो सका था।

विलियमसन ने जीता टॉस

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस महत्वपूर्ण श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।

बारिश के पहले भारत की शुरुआत

वनडे सीरीज के दूसरा और महत्वपूर्ण मुकाबला बारिश के कारण रुका हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4.5 की बल्लेबाजी की। इस दौरान टीम इंडिया की शुरुआत धीमी रही। कप्तान धवन 8 गेंदों पर 2 रन औऱ शुभमन गिल 21 गेंदों पर 19 रन बनाकर क्रिज पर टिके हुए थे। इस मैच में अब तक तीन चौके आए थे, जो कि गिल के बल्ले से निकले थे।

फ्लॉप हुए कप्तान धवन

बारिश के बाद मैच के ओवर में कटौती हुई है, 50 ओवर के मैच को घटा कर 29 ओवर का कर दिया गया है। कप्तान शिखर धवन के रुप में भारत को पहला झटका लगा है। वहीं शुभमन गिल अच्छे लय में दिख रहे हैं। दूसरी छोर पर उनका साथ सूर्यकुमार यादव दे रहे हैं।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा टॉस का सिक्का, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

IND vs NZ: दूसरे वनडे मुकाबले में बारिश बनी बाधा, 4.5 ओवर में 22/0 है भारत का स्कोर

Tags

ind vs nzind vs nz 2nd odiind vs nz dream11ind vs nz dream11 predictionind vs nz dream11 teamind vs nz liveind vs nz live matchind vs nz live streamind vs nz odi liveindia vs new zealand
विज्ञापन