Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvENG: पांचवें दिन का खेल शुरू, भारत को जीत के लिए चाहिए सात विकेट

INDvENG: पांचवें दिन का खेल शुरू, भारत को जीत के लिए चाहिए सात विकेट

भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में आज आखिरी दिन का खेल शुरू हो गया है. दिन की शुरुआत होते ही भारतीय टीम ने बेन डकेट को अपना खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया और आउट कर पैवेलियन वापस भेज दिया. फिलहाल इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए भारत को जीत के लिए 7 विकेट की दरकार है.

Advertisement
  • November 21, 2016 4:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
विशाखापट्टनम. भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में आज आखिरी दिन का खेल शुरू हो गया है. दिन की शुरुआत होते ही भारतीय टीम ने बेन डकेट को अपना खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया और आउट कर पैवेलियन वापस भेज दिया. फिलहाल इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए भारत को जीत के लिए 7 विकेट की दरकार है.
 
 
इससे पहले टीम इंडिया चौथे दिन 204 रनों पर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद टीम ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 405 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने आई इंग्लैंड की टीम को चौथे दिन के खेल खत्म होने तक 87 रनों पर 2 झटके लग चुके थे. जिसके बाद आज पांचवे दिन अश्विन ने साहा के हाथों कैच आउट कराकर बेन के रूप में टीम को तीसरी सफलता भी दिला दी.
 
 
टीम इंग्लैंड को अभी जीत के लिए 305 रन चाहिए. इंग्लैंड की ओर से जो रुट 16 रन और मोइन अली 2 रन बनाकर टीम की कमान संभाले हुए हैं.

Tags

Advertisement