विशाखापट्टनम. भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. कोहली कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने मैच की दोनों पारियों में कुल 248 रन बनाए है.
मंसूर अली खान पटौदी का तोड़ा रिकॉर्ड
विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कोहनी ने पहली पारी में 167 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में 81 रनों का योगदान दिया. दोनों पारियों में बनाए गए कुल 248 रन इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय कप्तान के जरिए बनाए गए सबसे ज्यादा रन है. इसके साथ ही कोहली ने पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पटौदी ने एक पारी में 216 रन बनाए थे.
248 रनों के साथ ही कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कोहली किसी भी टीम के खिलाफ एक टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. कोहली से पहले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर हैं. गावस्कर ने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान को तौर पर एक टेस्ट में 289 और 278 रनों की पारी खेली थी. सबसे ज्यादा रनों के मामले में कोहली दो बार टॉप फाइव में पहुंचे हैं.
इससे पहले कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 और 141 रनों की पारी के साथ कुल 256 रन बनाए थे.