Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इंग्लैंड टीम को बीसीसीआई से नहीं मिला दैनिक भत्ता !

इंग्लैंड टीम को बीसीसीआई से नहीं मिला दैनिक भत्ता !

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने को है. इस बीच इंग्लैंड को भारत आए करीब तीन हफ्ते होने वाले हैं लेकिन मेहमान टीम को भारतीय कंट्रोल बोर्ड से अभी तक खिलाड़ियों को दैनिक भत्ता नहीं मिल पाया है.

Advertisement
  • November 20, 2016 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
विशाखापट्टनम. भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने को है. इस बीच इंग्लैंड को भारत आए करीब तीन हफ्ते होने वाले हैं लेकिन मेहमान टीम को भारतीय कंट्रोल बोर्ड से अभी तक खिलाड़ियों को दैनिक भत्ता नहीं मिल पाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि भुगतान के सहमति पत्र पर दोनों बोर्ड ने अभी तक साइन नहीं किया हैं.
 
 
रोजाना मिलने हैं 50 पाउंड
सूत्रों के मुताबिक भारत में खेलने आई इंग्लैंड टीम को अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई भत्ता नहीं मिला है. बीसीसीआई की तरफ से इंग्लैंड टीम के हर सदस्य को रोजाना 50 पाउंड मिलने हैं. इसके अलावा मैच अधिकारियों और भारतीय खिलाड़ियों को भी दैनिक भत्ता नहीं मिल पाया है.
 
क्रेडिट कार्ड से चला रहे हैं खर्च
सूत्रों का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी और सहयोगी स्टॉफ क्रेडिट कार्ड की मदद से अपना खर्चा चला रहे हैं और मैनेजर ने उन्हें सीमित भारतीय मुद्रा दी थी. नोटबंदी के बाद से इंग्लैंड टीम को थोड़ी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है क्योंकि उनकी नोटों की सीमित आपूर्ति भी खत्म हो रही है.
 
 
बता दें कि पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए उच्चतम न्यायालय ने हर मैच के लिए लगभग 58.6 लाख रुपये मंजूर किए थे. इन खर्चों में दैनिक भत्ते को शामिल नहीं किया गया था.

Tags

Advertisement