विजाग. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच से पहले टीम इंडिया 204 रनों पर सिमट गई है. भारतीय टीम की कुल बढ़त 404 रनों की है. अब इंग्लैंड को मैच को जीतने के लिए 405 रनों का लक्ष्य मिला है.
दिन के शुरुआती खेल में भारतीय टीम ने 3 विकेट और गंवा दिए हैं. आज के खेल में टीम इंडिया ने अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन और विकेटकीपर साहा का विकेट खोया. खबर लिखने जाने तक भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिये हैं.
इससे पहले 200 रन की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही. मुरली विजय (3) को ब्रॉड ने रूट के हाथों कैच आउट करा दिया. स्कोर में एक रन का इजाफा हुआ था कि चोट के बाद वापसी करने वाले लोकेश राहुल (10) को ब्रॉड ने अपना दूसरा शिकार बनाया.
विराट ने एक छोर से तेजी से रन बनाए और पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 23 रन जोड़े. हालांकि पुजारा पिच पर असहज नजर आ रहे थे और इसका फायदा तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने उठाया. उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज को शानदार इनस्विंग पर क्लीन बोल्ड किया, पुजारा महज एक रन बना सके.
इसके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को विकेट के लिए तरसा दिया. विराट ने 70 गेंदों में 6 चौको की मदद से 56 रन बनाए.