Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndVsEng: टीम इंडिया की स्थिति मजबूत, तीसरे दिन 298 रनों की बढ़त हासिल

IndVsEng: टीम इंडिया की स्थिति मजबूत, तीसरे दिन 298 रनों की बढ़त हासिल

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत 200 रनों की बढ़त के साथ की. तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम पर 298 रनों की लीड बना ली है.

Advertisement
  • November 19, 2016 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
विशाखापट्टनम. भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत 200 रनों की बढ़त के साथ की. तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम पर 298 रनों की लीड बना ली है.
 
 
255 रनों पर मेहमान ढ़ेर
इससे पहले तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज एकबार फिर से इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर हावी दिखे. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को 255 रनों के स्कोर पर ही ढ़ेर करके रख दिया. इग्लैंड की ओर से बेन स्टॉक्स ने सबसे ज्यादा 70 रनों की पारी खेली. भारतीय गेंदबाजों में अश्विन की फिरकी का जलवा देखने को मिला. अश्विन ने 5 विकेट लिए.
 
 
इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 16 रनों के स्कोर पर मुरली विजय के रूप में भारतीय टीम को पहला झटका लगा. मुरली महज 3 रन बनाकर ब्रोड की गेंद पर रुट को कैच थमा बैठे. 
 
 
पुजारा का नहीं चला बल्ला
भारतीय टीम का स्कोर अभी एक रन बढ़कर 17 पर ही पहुंचा था कि लोकेश राहुल के रूप में टीम को दूसरा झटका भी लग गया. राहुल को भी ब्रोड ने बैरस्टॉव के हाथों कैच आउट कराकर अपना शिकार बनाया. पहली पारी में शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा का बल्ला इस बार रन नहीं बरसा पाया. महज एक रन के स्कोर पर पुजारा एंडरसन का शिकार हो गए.
 
तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 298 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. फिलहाल टीम इंडिया की ओर से कप्तान विराट कोहली 56 रन और अजिंक्य रहाणे 22 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं.

Tags

Advertisement