नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में होने वाली हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. हॉकी इंडिया ने भारतीय जूनियर पुरुष टीम की शुक्रवार को घोषणा की. टीम में ड्रैग फ्लिकर और डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह को भी शामिल किया गया हैं. इन्हें एफआईएच की ओर से साल 2016 के लिए राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर के लिए नामांकित किया गया है.
भारतीय हॉकी टीम के कोच रोलैंट ओल्टमैंस के मुताबिक इस टीम को हाल ही के परिणामों के आधार पर चुना गया है. पदक हासिल करने के लिए खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि टीम की पुरी कोशिश पदक जीतने की है. जिसके लिए टीम हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करेगी.
स्ट्राइकर मनदीप सिंह को टीम में जगह
स्ट्राइकर मनदीप सिंह को भी इस टीम जगह दी गई है. रियो ओलंपिक से पहले लंदन में खेले गए एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की फॉरवर्ड लाइन का मनदीप हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा गुरजंत सिंह, अजीत कुमार पांडे, अरमान कुरैशी, परविंदर सिंह और सिमरनजीरत सिंह भी टीम में शामिल किए गए हैं.
वरूण कुमार भी शामिल
वहीं डिफेंडर और ड्रैग फ्लिकर वरूण कुमार को भी इस टीम में शामिल किया गया है. वेलेंशिया में भारत की ओर से सबसे ज्यादा गोल दागने वाले वे एकमात्र खिलाड़ी थे. रियो ओलंपिक में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके विकास दहिया को भी इस टीम में शामिल किया गया है.
बता दें कि अगले महीने शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत पूल डी में 8 दिसम्बर को कनाडा के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगा. इसके बाद लीग मैच में 10 दिसम्बर को इंग्लैंड और 12 दिसम्बर को दक्षिण अफ्रीका के साथ भारतीय टीम की भिड़ंत होगी.
टीम:
गोलकीपर- विकास दहिया, कृष्णन बी पाठक
डिफेंडर- दीपसेन टिर्की, हरमनप्रीत सिंह, वरूण कुमार, विक्रमजीत सिंह, गुरिंदर सिंह,
मिडफिल्डर- हरजीत सिंह, संता सिंह, नीलकांत शर्मा, मनप्रीत, सुमित
फॉरवर्ड- परविंदर सिंह, गुरजंत सिंह, अरमान कुरैशी, मनदीप सिंह, अजीत कुमार पांडे, सिमरनजीत सिंह