Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली बने तीनो फॉर्मेट में 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

विराट कोहली बने तीनो फॉर्मेट में 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 167 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट जहां दोहरा शतक लगाने से चूक गए वहीं एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब हो गए.

Advertisement
  • November 18, 2016 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
विशाखापट्टनम. भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 167 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट जहां दोहरा शतक लगाने से चूक गए वहीं एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब हो गए. विराट एक कैलेंडर ईयर में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों टेस्ट, टी20 और वनडे क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व क्रिकेट के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
 
 
अपने 50वें टेस्ट मैच में टेस्ट करियर का 14वां शतक लगाते हुए विराट ने 267 गेंदो का सामना किया. जिसमें 18 चौकों की मदद से 167 रन बनाए. विराट ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में अब तक 9 मुकाबले खेले हैं जिनकी 13 पारियों में उन्होंने दो दोहरे शतक और एक शतक की बदौलत 68 रनों की बल्लेबाजी औसत से 816 रन बनाए हैं.
 
 
वहीं वनडे में विराट ने इस साल अब तक 10 मैचों में 92 के औसत से 739 रन बनाए हैं. इनमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 में भी विराट के बल्ले ने जमकर रन बरसाए हैं. इस साल टी20 क्रिकेट में 15 मैचों की 13 पारियों में 106 की लाजवाब औसत से 641 रन बनाए हैं. जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं.

Tags

Advertisement