Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndVsEng: भारतीय गेंदबाजों का दिखा कहर, दूसरे दिन मेहमान टीम के झटके पांच विकेट

IndVsEng: भारतीय गेंदबाजों का दिखा कहर, दूसरे दिन मेहमान टीम के झटके पांच विकेट

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 455 रनों पर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई मेहमान टीम के बल्लेबाजों को टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बिखेर कर रख दिया. भारतीय गेंदबाजों ने 80 रनों पर ही टीम के टॉप 5 बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

Advertisement
  • November 18, 2016 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
विशाखापट्टनम. भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 455 रनों पर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई मेहमान टीम के बल्लेबाजों को टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बिखेर कर रख दिया. भारतीय गेंदबाजों ने 80 रनों पर ही टीम के टॉप 5 बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया. दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने पांच विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं.
 
दूसरे दिन टीम इंडिया के 455 रन बनाने के बाद बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड टीम को पहली झटका 4 रनों पर ही लग गया. शमी ने पहला शिकार करते हुए कप्तान एलिस्टर कुक की गिल्लियां ही बिखेर कर रख दी. इसके बाद हमीद और जो रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन हमीद के रन आउट होने पर इन कोशिशों पर भी पानी फिर गया.
 
अश्विन का दिखा जलवा
इसके बाद अपनी स्पिन का जलवा दिखाते हुए भारतीय स्पिनर अश्विन ने टीम इंडिया को तीसरी सफलता बेन डकेट के रूप में दिलाई. बेन को अश्विन ने 5 रनों पर ही बोल्ड कर चलता किया. अर्धशतक बना चुके रूट की पारी पर भी अश्विन ले लगाम लगाई और उमेश यादव के हाथों कैच आउट कराकर मेहमान टीम को चौथा झटका भी दे दिया. वहीं जयंत यादव ने मोइन अली को सिर्फ 1 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम को पांचवी सफलता भी दिला दी.
 
टीम इंडिया का मजबूत स्कोर
इससे पहले भारतीय टीम ने 455 रनों का मजबूत स्कोर इंग्लैंड के सामने खड़ा कर दिया. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली. कोहली ने 167 रन बनाए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी शतकीय पारी खेली और 119 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की टीम फिलहाल 352 रनों से पीछे है. इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टॉक्स और जॉनी बेरस्टोव 12-12 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.

Tags

Advertisement