विशाखापट्टनम. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट आज से विशाखापत्तनम में हो रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.
भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे टेस्ट में 119 रन बनाए हैं. पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 10 वां शतक पुरा कर लिया है.
खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 297 था. अभी क्रिज पर विराट कोहली और रहाणे डटे हुए हैं. कोहली ने 121 रन बना लिए हैं. वहीं रहाणे 2 रन बना चुके हैं.
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किये गए है. पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे ओपनर गौतम गंभीर को टीम से बाहर कर दिया गया है.
उनकी जगह केएल राहुल को टीम में जगह मिली हैं. गेंदबाजी विभाग में भी भारतीट टीम में एक परिवर्तन किया गया है. लेग स्पिनर अमित मिश्रा की जगह जयंत यादव को टीम में जगह दी गई है. जयंत इस मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपना पदार्पण करेंगे.
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत आयी इंग्लैंड की टीम ने पहले टेस्ट में भारतीय टीम को जबरदस्त टक्कर दी थी. आखिरी वक़्त तक चला पहला टेस्ट ड्रा रहा था.
भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरी है. एसीए-वीडीसीए स्टेडियम की पिच को पूरी तरह से स्पिननरों के अनुकूल माना जा रहा है, जिसके सामने इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी की परीक्षा होगी.
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली राजकोट की पिच को लेकर नाखुशी जता चुके हैं जहां भारतीय स्पिनरों को सिर्फ नौ विकेट मिले जबकि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने चार शतक जड़े.