Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndVsEng: राहुल को मिला मौका, खेलेंगे विशाखापट्टनम टेस्ट

IndVsEng: राहुल को मिला मौका, खेलेंगे विशाखापट्टनम टेस्ट

भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी.

Advertisement
  • November 15, 2016 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी.
 
 
बीसीसीआई के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए राहुल को टीम में शामिल कर लिया गया है. बीसीसीआई ने बताया कि राहुल अपनी मांसपेशियों में खिंचाव से पूरी तरह उबर गए हैं और वापसी के लिए तैयार हैं.
 
 
गंभीर की बढ़ी मुश्किलें
राहुल को टीम में शामिल करने के बाद टीम में जगह तलाश रहे गौतम गंभीर के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. गंभीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में लंबे समय बाद टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिला था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में गंभीर फ्लॉप साबित हुए हैं.
 
 
बता दें कि राहुल कर्नाटक की टीम से घरेलू क्रिकेट भी खेलते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 नवंबर से खेला जाएगा. भारत-इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था.

Tags

Advertisement