Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सचिन ने आज ही के दिन रखा मैदान पर पहला कदम फिर कहलाए ‘क्रिकेट के भगवान’

सचिन ने आज ही के दिन रखा मैदान पर पहला कदम फिर कहलाए ‘क्रिकेट के भगवान’

आज ही के दी दिन 27 साल पहले दुनिया को क्रिकेट का भगवान मिला था. 15 नवंबर 1989 के दिन एक 16 साल का लड़का कराची के नेशनल स्टेडियम में बल्लेबाजी करने उतरा था. तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह लड़का क्रिकेट के भगवान के रूप में जाना जाएगा. यह कोई और नहीं बल्की क्रिकेट जगत के सारे रिकॉर्ड अपने नाम करने वाला भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर था.

Advertisement
  • November 15, 2016 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आज ही के दी दिन 27 साल पहले दुनिया को क्रिकेट का भगवान मिला था. 15 नवंबर 1989 के दिन एक 16 साल का लड़का कराची के नेशनल स्टेडियम में बल्लेबाजी करने उतरा था. तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह लड़का क्रिकेट के भगवान के रूप में जाना जाएगा. यह कोई और नहीं बल्की क्रिकेट जगत के सारे रिकॉर्ड अपने नाम करने वाला भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर था.
 
 
200 टेस्ट खेले
सचिन तेंदुलकर आज ही के दिन पहली बार बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे. सचिन का यह सफर 24 साल तक जारी रहा. इस सफर के दौरान कोई भी ऐसा रिकॉर्ड नहीं रहा होगा जिसे मास्टर ब्लास्टर ने अपने नाम नहीं किया होगा. अपने 24 साल के करियर के दौरान तेंदुलकर ने 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए. जिसमें 51 टेस्ट शतक और 68 हाफ सेंचुरी भी शामिल है. सचिन ने कुल 200 टेस्ट मैच खेले है.
 
दूसरी पारी में नहीं मिला मौका
अपने पहले टेस्ट मैच में सचिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. पाकिस्तान के 409 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी 41 रनों पर चार विकेट खोकर लड़खड़ा रही थी. इसमें तेंदुलकर ने 24 गेंदों का सामना कर दो चौकों की मदद से महज 15 रन ही बनाए और वकार युनिस की गेंद पर आउट हो गए. पाकिस्तानी गेंदबाज वकार युनिस भी अपना पहला मैच खेल रहे थे. इस टेस्ट की दूसरी पारी में सचिन को बल्लेबाजी करने का भी मौका नहीं मिला था. यह मैच ड्रॉ रहा.
 
 
आखिरी पारी में बनाए 74 रन
इस तारीख के साथ एक यह संयोग भी है कि साल 2013 में पूरे 24 साल बाद तेंदुलकर आखिरी बार बल्लेबाजी करने उतरे थे. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 14 नवंबर को भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए टेस्ट मैच में तेंदुलकर ने 74 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के साथ ही तेंदुलकर के 24 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर भी समाप्त हो गया.

Tags

Advertisement