नई दिल्ली. नरिंदर बत्रा पहले एशियाई है जो अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष बने हैं. अध्यक्ष बनने के बाद बत्रा ने यह साफ कर दिया है कि उनका फोकस हॉकी क्रांति की नई रणनीति पर होगा. बत्रा ने कहा कि 2019 से शुरू होने वाले 10 वर्षीय ‘हॉकी रेवोल्यूशन प्रोग्राम’ पर वो ध्यान देंगे ताकी हॉकी को लोकप्रिय बनाया जा सके और इसकी पहुंच बढ़ाई जा सके.
एफआईएच अध्यक्ष बनने के बाद बत्रा का कहना है कि उनका जुनून सिर्फ हॉकी है. वो खेल में योगदान देना चाहते हैं ताकि इसे ज्यादा लोकप्रिय बनाया जा सके. बत्रा ने कहा कि एक योजना के तहत एफआईएच 2019 से 10 साल का हॉकी रिवोल्यूशन कार्यक्रम की शुरुआत करेगा. जिसके तहत हॉकी को लोकप्रिय बनाने और इसका दायरा बढाने के लिए आने वाली पीढ़ी को यह खेल अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
लीग की होगी शुरुआत
बत्रा के मुताबिक 2019 से वो साल भर हॉकी देख सकेंगे. एक नई लीग की शुरू होगी जो काफी अहम होने वाली है. यह होम एंड अवे लीग होगी जिसमें नौ देश भाग लेंगे. यह लीग ओलिंपिक और वर्ल्ड कप की क्वालीफायर होगी. इस लीग की दो टॉप टीमें ओलंपिक और वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकेगी. लीग के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की लीग का आयोजन छह महीने के अंदर होगा और शनिवार रविवार को इसके मैच होंगे.