नई दिल्ली. भारतीय स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा का आज बर्थडे है. सानिया अपना 30th बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. टेनिस के फील्ड में सानिया एक जाना पहचाना नाम है जिसे हर कोई जानता है. सानिया फिलहाल डबल्स में वर्ल्ड की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी है. इस फील्ड में उन्होंने काफी सफलता हासिल की है. आइए जानते हैं सानिया से जुड़ी कुछ खास बातें…
पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी
भारत की इस टेनिस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से लव मैरिज की. इनकी लव मैरिज ने दोनों देशों के बीच एक मिसाल कायम की. जब दोनों पड़ोसी देश अपने कामों में व्यस्त थे तभी इनका रोमांस परवान चढ़ने लगा और इनकी प्यार की खबरों ने सबको हैरान करके रख दिया. दोनों 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंधे. शोएब मलिक से मुलाकात और फिर शादी का जिक्र सानिया मिर्जा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘ऐस अगेन्स्ट ऑड्स’ में भी किया है.
14 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत
महज 14 साल की उम्र में 1999 में सानिया ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत विश्व जूनियर टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर की. 2003 में सानिया की किस्मत तब चमकी जब वाइल्ड कार्ड एंट्री करने के बाद उन्होंने जूनियर विंबलडन में डबल्स में जीत हासिल की. 2009 में भारत की तरफ से ग्रैंड स्लैम जीतने वाली सानिया पहली महिला खिलाड़ी बनी थी.
नंबर-1 की रैंकिंग
इसके अलावा मिश्रित युगल में तीन बार और युगल में एक बार उपविजेता भी रह चुकी है. इसी साल अप्रैल में सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने नंबर-1 की रैंकिंग हासिल की थी. वे नंबर वन टेनिस रैंकिंग तक पहुंचने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी भी बनी.
विवादों में घिरा नाम
एक दौर ऐसा भी आया था जब उनका नाम केवल विवादों में ही नजर आता था. तब उनके कई फोटोज में उनके पहनावे और ड्रेस को लेकर काफी बवाल मचा था. इन फोटोज में ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड दोनों ही फोटोज शामिल थे.
पद्मश्री पाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी
सानिया को 16 साल की उम्र में 2004 में अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा गया. इसके बाद 2006 में महज 18 साल की उम्र में ‘पद्मश्री’ पाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी भी बनी.