ICC Test Ranking: अश्विन टॉप पर कायम, रहाणे को हुआ नुकसान

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के ड्रॉ हो जान के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपनी टेस्ट रैंकिग भी जारी कर दी है. टेस्ट बल्लेबाजों की इस रैंकिग में कुछ बल्लेबाजों को बढ़त हासिल हुई है तो कुछ को नुकसान भी उठाना पड़ा है. भारतीय टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को 4 पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है. गेंदबाजों में अश्विन टॉप पर बने हुए हैं.

Advertisement
ICC Test Ranking: अश्विन टॉप पर कायम, रहाणे को हुआ नुकसान

Admin

  • November 15, 2016 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दुबई. भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के ड्रॉ हो जान के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपनी टेस्ट रैंकिग भी जारी कर दी है. टेस्ट बल्लेबाजों की इस रैंकिग में कुछ बल्लेबाजों को बढ़त हासिल हुई है तो कुछ को नुकसान भी उठाना पड़ा है. भारतीय टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को 4 पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है. गेंदबाजों में अश्विन टॉप पर बने हुए हैं.
 
 
आईसीसी की जारी ताजा रैंकिग में रहाणे 9वें पायदान पर खिसक गए हैं. रहाणे राजकोट टेस्ट में रन बनाने में नाकाम साबित हुए थे. रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में महज 1 रन ही बना सके थे.
 
पुजारा और मुरली को फायदा
भारत की पहली पारी में शतक लगाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय के इस रैंकिग में फायदा हुआ है. दोनों ही बल्लेबाज को दो-दो स्थान का फायदा हुआ है. पुजारा इस नई रैंकिग में 11वें पायदान पर और मुरली 23वें पायदान पर जगहल बना चुके हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी इस रैंकिग में एक पायदान का फायदा मिला है. कोहली अब टेस्ट बल्लेबाजों की इस रैंकिग में 14वें पायदान पर काबिज हो चुकें हैं.
 
 
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टॉप पर
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ टॉप पर बने हुए हैं. श्रीलंका के खिलाड़ी रंगना हेराथ दो पायदान के फायदे के साथ दूसरे पायदान पर आ चुके हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन को एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है. वो दूसरे पायदान से खिसकर तीसरे पायदान पर आ गए हैं.
 
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और अब्राहम डिविलियर्स एक-एक स्थान की छलांग के साथ क्रमश: 5वें और 6वें स्थान पर पहुंच गए हैं. राजकोट टेस्ट में डेब्यू करने वाले हसीब हमीद को 31 और 82 रनों की पारी खेलने के बाद 64वां पायदान हासिल हुआ है.
 
 
आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय गेंदबाजों में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पहले पायदान पर बने हुए हैं. वहीं स्पिनर रवींद्र जडेजा अपने 7वें पायदान पर ही कायम हैं.

Tags

Advertisement