नई दिल्ली. भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैदान की पिच पर सवाल खड़ा कर दिया है. कोहली ने इस टेस्ट को लेकर मैदान की पिच को सबसे बड़ा दोषी माना है. कोहली ने पिच को लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया.
कोहली के मुताबिक पिच पर ज्यादा घास देखकर वो चौंक गए थे. आमतौर पर पिच पर इतनी हरी घास नहीं होनी चाहिए. कोहली ने कहा कि स्पिनर्स को दो दिन पिच से मदद मिलनी थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और टेस्ट मैच के आखिरी दिन बल्लेबाज भी पिच से परेशान हो गए थे. कोहली का कहना है कि आखिरी के तीन दिन के आखिरी घंटों में बॉल को टर्न मिला. उन्होंने कहा कि पहले दो दिन बैटिंग के लिए अच्छे थे. तीसरे दिन के बाद पिच स्लो हो गई थी.
शाह ने किया पिच का बचाव
वहीं सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव निरंजन शाह का पिच का बचाव करते हुए कहना है कि टेस्ट पूरे पांच दिन चला. इसमें लोगों को मजा भी आया. ये परफेक्ट टेस्ट विकेट था. दर्शकों को बहुत समय के बाद पांच दिन तक टेस्ट मैच देखने को मिला. उन्हें नहीं लगता कि घास की वजह से बॉल टर्न नहीं हो रही थी
बता दें कि पहले टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने 537 रन बनाए थे. पहले टेस्ट में इंग्लैंड की और से चार सेंचुरी भी लगी.