Childrens Day पर तेंदुलकर ने कहा- उनकी मुस्कान से बोल्ड होना सुखद अनुभव

क्रिकेट में हर तरह का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी आज बाल दिवस मनाया. सचिन ने बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर बाल दिवस को सेलिब्रेट किया.

Advertisement
Childrens Day पर तेंदुलकर ने कहा- उनकी मुस्कान से बोल्ड होना सुखद अनुभव

Admin

  • November 14, 2016 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुबंई. क्रिकेट में हर तरह का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी आज बाल दिवस मनाया. सचिन ने बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर बाल दिवस को सेलिब्रेट किया.
 
तेंदुलकर को हमेशा से बच्चों से लगाव रहा है. वो बच्चों से नजदीकियां बनाए रखते हैं. भला बच्चों के दिन वो बच्चों से दूर थोड़ी ना रह सकते थे. 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर सचिन बच्चों के साथ ही नजर आए. सचिन ने ‘मेक अ विश’ फाउंडेशन के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलकर वक्त बिताया.
 
बच्चों के साथ बिताए लम्हों को सचिन ने ट्विटर के जरिए शेयर भी किया. सचिन ने चिल्ड्रन्स डे की बधाई देकर ट्वीट करते हुए लिखा कि उनकी मुस्कान से बोल्ड होने से सुखद अनुभव दूसरा कुछ भी नहीं है.
 
मेक अ विश फाउंडेशन गंभीर रूप से बीमार बच्चों को उनके सपने पूरे करने में मदद करता है. बता दें कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का बच्चों से बेहद लगाव के कारण उनके जन्मदिन को पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Tags

Advertisement