मैदान पर भिड़े प्रज्ञान ओझा और अशोक डिंडा, हाथापाई की आई नौबत

भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा और अशोक डिंडा मैदान पर ही आपस में भिड़ गए. दोनों खिलाड़ियों के बीच रणजी ट्रॉफी में बंगाल और तमिलनाडु के एक मैच से पहले आपस में बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई की हाथापाई तक की नौबत आ गई.

Advertisement
मैदान पर भिड़े प्रज्ञान ओझा और अशोक डिंडा, हाथापाई की आई नौबत

Admin

  • November 14, 2016 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा और अशोक डिंडा मैदान पर ही आपस में भिड़ गए. दोनों खिलाड़ियों के बीच रणजी ट्रॉफी में बंगाल और तमिलनाडु के एक मैच से पहले आपस में बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई की हाथापाई तक की नौबत आ गई.
 
 
दरअसल, पूरा मामला रणजी मैच से पहले हो रहे प्रैक्टिस सेशन का है. जब खिलाड़ी फुटबॉल खेल रहे थे. तब अशोक डिंडा के खेले गए एक शॉट से बॉल प्रज्ञान ओझा के कान के पास से होते हुए तेजी से निकली गई. ओझा इस शॉट से घायल होते-होते बच गए. इस बात को लेकर ही दोनों जबरदस्त तरीके से लड़ाई करने लगे. इस बीच ओझा ने डिंडा को धक्का भी दे दिया जिससे वो मैदान पर ही गिर पड़े.
 
 
ओझा को कहा बाहरी
सूत्रों के मुताबिक डिंडा ने ओझा को बाहरी खिलाड़ी भी कहा था. ओझा पिछले सीजन में इंटर स्‍टेट ट्रांसफर के तहत हैदराबाद से पश्चिम बंगाल शिफ्ट हुए हैं. हालांकि कोच ने दोनों के बीच मामला शांत करवाया. दोनों के बीच तकरार होने की शिकायत कोलकाता क्रिकेट एसोसिएशन यानी कैब के अध्यक्ष सौरव गांगुली तक भी पहुंच गई है.
 
बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी मैच के लिहाज से पश्चिम बंगाल टीम प्रबंधन के लिए अहम हैं.

Tags

Advertisement