राजकोट. भारत-इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. इंग्लैंड ने जिस तरह का खेल पहले टेस्ट में दिखाया उससे भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. रिकॉर्ड के लिहाज से यह मैच काफी अहम रहा. शतकों से लेकर विराट कोहली के हिट विकेट तक काफी रिकॉर्ड इस मैच में बने.
शतकों का रिकॉर्ड
भारत की धरती पर किसी टेस्ट मैच की पहली दो पारियों में 5 या अधिक शतक लगने का यह 6वां मौका है. राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से 4 शतक लगे तो वहीं भारत की तरफ से 2 शतक लगे. इससे पहले भारत में आखिरी बार ऐसा 2009-10 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुआ था. तब दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 2 शतक और भारत की तरफ से 4 शतक लगे थे.
एक पारी में शतक
टेस्ट क्रिकेट में अब तक दो मौके ऐसे आए हैं जब एक पारी में पांच बल्लेबाजों ने शतक जमाया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच 1955 में किंगस्टन और पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच 2001 में मुल्तान में हुए टेस्ट में ऐसा मौका आया है.
पुजारा और विजय की साझेदारी
मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया की तरफ से पहली पारी में 209 रनों की साझेदारी निभाई थी. पिछले 10 सालों में यह जोड़ी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी बन गई है. दोनों ने 32 पारियों में 2081 रन बनाए हैं. इसके अलावा मुरली और पुजारा की जोड़ी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. इंग्लैंड के खिलाफ इनकी जोड़ी ने भारत की तरफ से दूसरे विकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभाई. पहले नंबर पर गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ का नाम है. जिन्होंने 2008 में मोहाली में 314 रन जोड़े थे.
कोहली हिट विकेट
भारतीय कप्तान विराट कोहली हिट विकेट होने वाले भारत के दूसरे कप्तान बने तो वहीं ऐसे 20वें भारतीय बल्लेबाज बने जो टेस्ट में हिट विकेट हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इस तरह से आउट होने वाले कोहली पांचवें भारतीय हो गए. सबसे ज्यादा हिटविकेट के मामले में भारतीयों में मोहिंदर अमरनाथ टॉप पर हैं जो की 3 बार हिट विकेट हुए थे.
इंग्लैंड का तीसरा बड़ा स्कोर
इंग्लैंड की टीम ने राजकोट टेस्ट में भारत के खिलाफ भारतीय धरती पर टेस्ट इतिहास का तीसरा बड़ा स्कोर बनाया है. टीम ने 537 रन बनाए थे. भारतीय धरती पर उसका सबसे बड़ा स्कोर 7 विकेट पर 652 रन है और दूसरा बड़ा स्कोर 8 विकेट पर 559 रन है.
कुक का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने भारत के खिलाफ राजकोट टेस्ट के पांचवें दिन पांचवां शतक जड़ा और भारतीय धरती पर टेस्ट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए. कुक से पहले दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड ने 4-4 शतक लगाए थे.
हमीद की फिफ्टी और डेब्यू
हसीब हमीद ने भारत के खिलाफ राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से डेब्यू करते ही दो रिकॉर्ड बनाए. पहला वह 19 साल, 297 दिन की उम्र में इंग्लैंड की ओर से डेब्यू करने वाले सबसे युवा ओपनर बन गए हैं. उम्र के मामलें में उन्होंने लेन हटन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 21 वर्ष 3 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था. हमीद ने दूसरी पारी में भारत के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में ही 82 रन बनाए.