बेंगलुरु. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को दृष्टिहीनों के दूसरे टी-20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है. भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट संघ यानी सीएबीआई ने इस बात की घोषणा की है.
राहुल द्रविड़ के मुताबिक अगर नियमों के बदलकर उनके आंखों पर पट्टी बांधकर क्रिकेट खेलने को कहा जाए तो भी वे इतना अच्छा क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे कि नेत्रहीन क्रिकेटरों के बेहतरीन क्षमता की बराबरी कर सकें. उन्होंने कहा कि नेत्रहीन क्रिकेट खेलने के लिए वे पर्याप्त रूप से सक्षम नहीं हैं उनमें असाधारण क्षमता होती है.
द्रविड़ दृष्टिहीन क्रिकेट को बढ़ावा में साथ
सीएबीआई के अध्यक्ष माहनतेश जी.के का कहना है कि इस बात की घोषणा करके वे खुश हैं कि महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने उनके साथ हाथ मिलाया है और वह दृष्टिहीन क्रिकेट को बढ़ावा देने के उनके उद्देश्य में साथ हैं.
नेत्रहीनों के दूसरे टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 28 जनवरी से 12 फरवरी तक किया जाएगा. इस टूर्नामेंट का पहला मैच दिल्ली में होना है और फाइनल मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा.
10 टीमें लेंगी हिस्सा
टी-20 वर्ल्ड कप में 10 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज शामिल हैं. भारत के कई शहरों में यह टूर्नामेंट लीग से नॉकआउट के आधार पर खेला जाएगा.