नई दिल्ली. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बत्रा ने 118 में से 68 वोट लेकर अध्यक्ष पद की दौड़ में जीत हासिल की.
बत्रा का मुकाबला आयरलैंड के डेविड बालबिर्नी और ऑस्ट्रलिया के केन रीड के साथ था. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के नए अध्यक्ष के लिए आयरलैंड के डेविड को 29 वोट मिले और ऑस्ट्रेलिया के केन को इसमें महज 17 वोटों से ही संतोष करना पड़ा.
पहले एशियन नागरिक
शनिवार को दुबई में 59 साल के बत्रा को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के नए अध्यक्ष नियुक्ति किए जाने का ऐलान किया गया. बत्रा अक्टूबर 2014 में हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए थे. बत्रा ऐसे पहले एशियन नागरिक हैं जो इस संघ के अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल मुकाबले में चीन की टीम को 2-1 से मात देकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया था. महिला टीम से पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान को इसी टूर्नामेंट के फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा किया था.