Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 14 साल बाद विराट कोहली से हुई गलती, गंवाना पड़ा अपना विकेट

14 साल बाद विराट कोहली से हुई गलती, गंवाना पड़ा अपना विकेट

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत 488 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. जिसके बाद इंग्लैंड की टीम ने 49 रनों की बढ़त के साथ अपनी अगली पारी की शुरुआत की. भारत की पहली पारी में भारत के कप्तान विराट कोहली को अपनी ही गलती की वजह से खुद का विकेट गंवाना पड़ा.

Advertisement
  • November 12, 2016 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
राजकोट. भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत 488 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. जिसके बाद इंग्लैंड की टीम ने 49 रनों की बढ़त के साथ अपनी अगली पारी की शुरुआत की. भारत की पहली पारी में भारत के कप्तान विराट कोहली को अपनी ही गलती की वजह से खुद का विकेट गंवाना पड़ा.
 
 
भारतीय पारी के 120वें ओवर में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने स्पिनर आदिल राशिद को गेंद थमाई. ओवर की तीसरी गेंद को राशिद ने शॉर्ट रखा और कोहली ने मौका देखकर इसे बैकफुट पर जाकर मिडविकेट के पास से पुल किया लेकिन इस दौरान कोहली अपने पैरों पर नियंत्रण खो बैठे और उनका बायां पैर विकेट से टकरा गया और गिल्ली गिर गई.
 
कोहली हुए कन्फ्यूज
गिल्ली गिर जाने के बाद कोहली थोडे कन्फ्यूज हो गए. उन्हें लगा गिल्ली शायद उनके पैर लगने से नहीं गिरी हैं. मैदान पर मौजूद अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली और थर्ड अंपायर ने कोहली को आउट दे दिया.
 
 
कोहली को बैकफुट पर शॉट खेलने में महारत हासिल है. लेकिन राजकोट टेस्ट के चौथे दिन कोहली इस शॉट को खेलते समय गलती कर गए और महज 40 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गंवाना पड़ा. बता दें कि 14 साल में भारतीय टीम के साथ ऐसा पहली बार हुआ है. इससे पहले 2002 में वीवीएस लक्ष्मण हिट विकेट आउट हुए थे.

Tags

Advertisement