Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndVsEng: भारत की पारी 488 रनों पर सिमटी, इंग्लैंड को 49 रनों की बढ़त

IndVsEng: भारत की पारी 488 रनों पर सिमटी, इंग्लैंड को 49 रनों की बढ़त

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत की टीम 488 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 11 ओवर में 40 रन बना लिए हैं.

Advertisement
  • November 12, 2016 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
राजकोट. भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में चौथे दिन भारत की टीम 488 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 11 ओवर में 40 रन बना लिए हैं.
 
इससे पहले चौथे दिन 319 रनों से आगे खेलते हुए भारत की टीम ज्यादा रन नहीं बटोर पाई और 169 रनों पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए. भारतीय टीम अपने विकेट ज्यादा देर तक बचा नहीं पाई और 488 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने 49 रनों की बढ़त भी बना ली
 
इंग्लैंड के बल्लेबाजों की तरफ से जहां पहली पारी में तीन शतक लगाए गए. वहीं भारतीय टीम की और से दो बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली. सबसे ज्यादा रन मुरली विजय ने बनाए. मुरली विजय ने 126 रनों की पारी खेली. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 124 रनों की पारी खेली.
 
इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 537 रनों का पहाड़ जैसै स्कोर खड़ा किया था. दूसरी पारी में मेहमान टीम ने 49 रनों की ली़ड के साथ सधी हुई शुरुआत की है. फिलहाल इंग्लैंड की और से कूक और हमीद मैदान पर डटे हुए हैं.

Tags

Advertisement