राजकोट. भारत- इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने खेल खत्म होने तक चार विकेट खोकर 319 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली क्रीज पर टीके हुए हैं.
इससे पहले 63 रनों से आगे खेलते हुए भारत की टीम को पहला झटका गौतम गंभीर के रूप में लगा. गंभीर महज 29 रन बना कर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बन गए. ब्रॉड की गेंद पर गंभीर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने मुरली विजय का साथ देकर स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया.
209 रनों की साझेदारी
पुजारा और मुरली ने संभल कर खेलते हुए रन बटोरने शुरू किए. मुरली विजय और पुजारा के बीच 209 रनों की साझेदारी हुई. पुजारा स्टॉक्स की गेंद पर कूक के हाथों में कैच थमा बैठे और आउट हो गए. पुजारा के विकेट के साथ ही भारतीय टीम को दूसरा झटका भी लग गया.
पुजारा ने लगाए 17 चौके
पुजारा ने 206 गेंदों में 124 रनों की शतकीय पारी खेली. अपनी पारी में पुजारा ने 17 चौके भी लगाए. विराट के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए मुरली विजय भी पुजारा के बाद ज्यादा टीक नहीं पाए और 126 रन बनाकर आदिल रशिद की गेंद पर हमीद को कैच थमा बैठे.
318 रनों पर टीम के तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद आए अमित मिश्रा ने महज दो गेंद खेलकर ही अपना विकेट गंवा दिया और चौथे विकेट के रूप में अंसारी की गेंद पर हमीद को कैच दे बैठे.
फिलहाल विराट कोहली 26 रनों के साथ टीम की कमान संभाले हुए हैं. इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने 537 रन बनाए थे. टीम इंडिया अभी 218 रनों से पीछ है.