नई दिल्ली. देश की पहली महिला ओलंपियन पहलवान गीता फोगट प्रो रेसलिंग लीग को लेकर काफी गंभीर हैं. गीता पीडब्ल्यूएल को लेकर इतनी गम्भीर हैं कि 20 नवम्बर को होने वाली अपनी शादी से एक दिन पहले तक वह अभ्यास करती रहेंगी और हनीमून पर जाने के बजाय तीन दिन बाद अखाड़े में लौट आएंगी.
गीता की शादी इस महीने की 20 तारीख को है और 16 नवंबर से संगीत, मेहंदी आदि की रस्में शुरू हो जाएंगी. इस बारे में गीता के भाई राहुल फोगट ने बताया कि पवन के साथ उनकी शादी इनके चरखी दादरी ज़िले में स्थित घर से 15 किलोमीटर दूर एक रिजॉर्ट में है. गीता की शादी में बॉलीवुड स्टार आमिर खान, पंजाब रॉयल्स के को-ओनर धर्मपाल और त्रिलोक चौधरी, डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह सहित अलग-अलग क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति शामिल होने वाले हैं.
गीता फोगाट की कुश्ती के प्रति दीवानगी का इससे पता चलता है कि उन्होंने शादी के तीसरे दिन ही मैदान में अभ्यास के लिए उतरने का फैसला किया है. दरअसल गीता सहित रे परिवार का मकसद है कि गीता एक बार फिर से अपने वजन में शीर्ष स्थान हासिल करें. कुछ साल पहले तक गीता का ही अपने वजन में सिक्का चलता था.
पिछले 2 वर्षों में साक्षी मलिक के साथ उनके मुकाबले काफी रोचक रहे. लेकिन रियो ओलंपिक में पदक जीतने के साथ ही साक्षी सुर्खियों में आ गईं और गीता हाशिये पर चली गईं. गीता पीडब्ल्यूएल में शानदार प्रदर्शन करके एक बार फिर सुर्खियों में आना चाहती हैं.