राजकोट. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन भारत ने पहली पारी में दो विकेट खोकर 280 रन बना लिए हैं. मुरली विजय (112) और विराट कोहली (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को पहला झटका दिन के दूसरे ही ओवर में गौतम गंभीर के रूप में लगा. उन्हें 29 रन के निजी स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. इससे पहले मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पूरी टीम पहली इनिंग में 537 रन पर ऑल आउट हो गई थी.
चेतेश्वर पुजारा के रूप में टीम को दूसरा झटका लगा. पुजारा ने 124 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड ने अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर गुरुवार तक पहली पारी में 537 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जो रूट (124), मोइन अली (117) और बेन स्टोक्स (128) ने शतक लगाए. इंग्लिश टीम ने कुल 159.3 ओवर बल्लेबाजी की.
दूसरे दिन गुरुवार को अपने शानदार खेल को जारी रखते हुए इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने अहम भूमिका निभाई और टीम का स्कोर 500 के पार पहुंचाया. भारत की ओर से रवींद्र जड़ेजा ने तीन विकेट चटकाए जबकि रविचंद्रन अश्विन, समी और यादव को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं. अमित मिश्रा को एक सफलता मिली. भारत के खिलाफ किसी टीम के बल्लेबाजों ने एक ही पारी में 2009 के बाद पहली बार तीन शतक लगाए हैं.