Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्रिकेट खेलो या फिर हर्जाना दे बीसीसीआई :PCB

क्रिकेट खेलो या फिर हर्जाना दे बीसीसीआई :PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से भारत के साथ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज रद्द होने से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है. नुकसान को पुरा करने के लिए पीसीबी ने हर्जाने की मांग की है.

Advertisement
  • November 10, 2016 2:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से भारत के साथ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज रद्द होने से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है. नुकसान को पुरा करने के लिए पीसीबी ने हर्जाने की मांग की है.
 
बीसीसीआई और पीसीबी के बीच 2014 में हुए एक समझौता के मुताबिक 2015 से 2023 तक दोनों देशों के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज खेलने की बात कही गई थी लेकिन अब बीसीसीआई इसमें अनिच्छा जता रहा है.
 
क्रिकेट खेले नहीं तो नुकसान की भरपाई करे
पीसीबी की कार्यकारी समिति के चेयरमैन नजम सेठी के मुताबिक उन्होंने आईसीसी के सामने यह साफ कर दिया है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट ना होने से पाकिस्तान बोर्ड को काफी नुकसान हुआ है. बीसीसीआई ने कई सीरीज खेलने के लिए समझौता किया लेकिन वह उसे पूरा नहीं कर रहा है. सेठी ने मांग की है कि या तो भारत पाक के साथ क्रिकेट खेले नहीं तो नुकसान की भरपाई करे.
 
2012 के बाद कोई सीरीज नहीं
पीसीबी ने इस मामले में आईसीसी को हस्तक्षेप करने के लिए भी कहा है. दोनों देशों के बीच दिसंबर 2012 से कोई भी सीरीज नहीं खेली गई है. हालांकि, दोनों देश आईसीसी के कई टूर्नामेंट्स में जरूर एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं.
 
बता दें कि पिछले कुछ सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों में लगातार कड़वाहट आती जा रही है. हालात राजनीति कारणों की वजह से और भी बिगड़ गए हैं.

Tags

Advertisement