Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvsEng: उमेश यादव के इस कैच पर हुआ विवाद

IndvsEng: उमेश यादव के इस कैच पर हुआ विवाद

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने 63 रन बिना कोई विकेट गवांए बना लिए हैं. क्रीज पर ओपनर मुरली विजय और गौतम गंभीर टीम की कमान संभाले हुए हैं. इस बीच उमेश यादव के लिए गए जो रूट का कैच विवादों में है.

Advertisement
  • November 10, 2016 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
राजकोट. भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने 63 रन बिना कोई विकेट गवांए बना लिए हैं. क्रीज पर ओपनर मुरली विजय और गौतम गंभीर टीम की कमान संभाले हुए हैं. इस बीच उमेश यादव के लिए गए जो रूट का कैच विवादों में है.
 
जो रूट को उमेश यादव ने कैच आउट किया था. यह कैच आउट विवादों में घिर गया है. दरअसल पारी के 81वें ओवर में यादव नें अपनी ही गेंद पर रूट का कैच लपक लिया. रूट के शॉट खेलने के बाद गेंद उमेश के हाथों में आई और गेंद को हवा में उछाल दिया लेकिन वापस गेंद को लपक नहीं पाए. अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर के हाथों सौंप दिया. जिसके बाद थर्ड अंपायर ने रूट को आउट करार दिया.
 
सब इतनी जल्दी हुआ कि फील्ड अंपायर कन्फ्यूज हो गए कि ये कैच पकड़ने के बाद उमेश का सेलिब्रेशन था या बॉल उनके हाथ में ठीक से नहीं आई. रूट ने 180 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली थी. रूट का इस कैच को लेकर कहना था कि यादव कैच को ठीक से पकड़ने में नाकाम हुए थे.
 
बता दें कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं. 

Tags

Advertisement