भारत-इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम की पहली पारी आज खत्म हो गई. इसमें इंग्लैंड ने 537 रन बनाए. वहीं भारत ने खेल की शुरुआत कर 33 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं.
राजकोट. भारत-इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम की पहली पारी आज खत्म हो गई. इसमें इंग्लैंड ने 537 रन बनाए. वहीं भारत ने खेल की शुरुआत कर 33 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं.
सुबह चार विकेट पर 311 रन से आगे खेलते हुए मेहमान टीम ने पहले सत्र में 30 ओवर में 139 रन जोड़े. बेन स्टोक्स ने 128 रनों की धमाकेदार पारी से अपनी टीम को 500 के आंकड़े के पार पहुंचाने में मदद की. भारत के खिलाफ किसी टीम के बल्लेबाजों ने एक ही पारी में 2009 के बाद पहली बार तीन शतक लगाए हैं.
पहली पारी में भारत की ओर से जडेजा ने 3 विकेटों के अलावा शमी, यादव और अश्विन ने 2 विकेट चटकाए. वहीं अमित मिश्रा ने एक विकेट अपने नाम किया.
फिलहाल मुरली विजय़ और गौतम गंभीर मैदान पर ड़टे हुए हैं.