Advertisement
  • होम
  • खेल
  • राजकोट टेस्ट: इंग्लैंड का टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला, शुरुआती खेल में टीम इंडिया ने टपकाये 4 कैच

राजकोट टेस्ट: इंग्लैंड का टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला, शुरुआती खेल में टीम इंडिया ने टपकाये 4 कैच

भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच राजकोट में शुरु हो चुका है. मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. खबर लिखे जाने तक 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिये हैं. हालांकि शुरुआती एक घंटे के खेल में टीम इंडिया के फील्डरों ने दोनों अंग्रेज ओपनरों के कैच टपका दिए थे.

Advertisement
  • November 9, 2016 5:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
राजकोट. भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच राजकोट में शुरु हो चुका है. मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. खबर लिखे जाने तक 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिये हैं. हालांकि शुरुआती एक घंटे के खेल में टीम इंडिया के फील्डरों ने दोनों अंग्रेज ओपनरों के कैच टपका दिए थे. 
 
बता दें 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. इंग्लैंड का हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही. बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था.
 
अंग्रेज कप्तान कुक ने तीन तेज गेंदबाजों और तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया है. वहीं हसीब हमीद ने बतौर सलामी बल्लेबाज इस मैच से टेस्ट पदार्पण किया है.
 
कुक-हमीद को मिले दो-दो जीवनदान
टीम इंडिया को पहले ही ओवर में सफलता से वंचित होना पड़ा. मोहम्मद शमी की तीसरी गेंद पर गली में खड़े अजिंक्य रहाणे ने उनका कैच टपका दिया. इसके बाद दूसरे ही ओवर में उमेश यादव की दूसरी गेंद पर दूसरी स्लिप पर कप्तान विराट कोहली ने कुक को दूसरा जीवनदान दे दिया. 
 
कुक के बाद पहला टेस्ट खेल रहे हसीब हमीद को भी दो जीवनदान मिले. छठे ओवर में उमेश यादव की पांचवीं गेंद पर हमीद का कैच छूट गया, मुरली विजय के हाथों से गेंद छिटक गई. हमीद को दूसरा जीवनदान भी जल्दी ही मिला, जब शमी की लेंथ बॉल को हमीद समझ नहीं सके और वह बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप की ओर गई. कप्तान विराट ने बाईं ओर डाइव लगाकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. 
 
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद समी, उमेश यादव, अमित मिश्रा.
 
इंग्लैंड- एलिस्टर कुक (कप्तान), हासिब हमीद, जोए रूट, बेन डकेट, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, जफर अंसारी, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड.
 
 
 

Tags

Advertisement