पेरिस. फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने यूरोपीय संसद की तुरंत इस्तीफा देने की मांग को खारिज कर दिया है. पांचवीं बार फीफा अध्यक्ष चुने गए ब्लाटर भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद नया अध्यक्ष चुने जाने तक पद पर बने रहना चाहते हैं. आपको बता दें कि गुरुवार को यूरोपीय संसद ने ब्लाटर से तुरंत पद छोड़ने की मांग की है ताकि विश्व फुटबाल की शीर्ष संस्था में सुधारों के लिए अंतरिम अध्यक्ष की नियुक्ति की जा सके.
पेरिस. फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने यूरोपीय संसद की तुरंत इस्तीफा देने की मांग को खारिज कर दिया है. पांचवीं बार फीफा अध्यक्ष चुने गए ब्लाटर भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद नया अध्यक्ष चुने जाने तक पद पर बने रहना चाहते हैं. आपको बता दें कि गुरुवार को यूरोपीय संसद ने ब्लाटर से तुरंत पद छोड़ने की मांग की है ताकि विश्व फुटबाल की शीर्ष संस्था में सुधारों के लिए अंतरिम अध्यक्ष की नियुक्ति की जा सके.
इसके बाद फीफा के एक प्रवक्ता ने कहा, फीफा यूरोपीय संसद के प्रस्ताव से हैरान है. सभी को पता है कि चुनाव फिर जीतने के बाद फीफा अध्यक्ष ने खुद विशेष हालात को देखते हुए पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है.
दिसंबर में होगा फीफा अध्यक्ष का चुनाव
फीफा अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा कर चुके सेप ब्लाटर का उत्तराधिकारी चुनने के लिए 16 दिसंबर को चुनाव हो सकता है. इस चुनाव में फीफा के सदस्य 209 एसोसिएशन के प्रतिनिधि फीफा का नया अध्यक्ष चुनेंगे. जुलाई महीने में ज्युरिख में फीफा कार्यकारिणी की बैठक है जिसमें अध्यक्ष के चुनाव की तारीख पर अंतिम मुहर लगेगी. फीफा सदस्य एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को नया अध्यक्ष चुनने के लिए 16 दिसंबर को ज्युरिख में बुलाएगा.