राजकोट. भारत-इंग्लैंड के बीच बुधवार से राजकोट में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में होगी. जिसमें मेजबान टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था जिसके बाद उसके हौसले बुलंद हैं.
भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है. इंग्लैंड को पहले टेस्ट में हराकर टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी. भारतीय टीम की कोशिश इंग्लैंड के खिलाफ भी सीरीज जीत पर होगी ताकि वह अपनी बादशाहत कायम रख सके.
बल्लेबाजी क्रम मजबूत
लोकेश राहुल, शिखर धवन और रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद भी भारत का बल्लेबाजी क्रम मजबूत है. टीम को विराट कोहली से खासी उम्मीदें होंगी. मुरली विजय और गौतम गंभीर पर टीम को अच्छी ओपनिंग देने का दबाव होगा. अजिंक्य रहाणे भी अपने बल्ले का दम दिखाएंगे. चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर भी टीम का दारोमदार होगा.
गेंदबाजी
टीम की गेंदबाजी की कमान स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन के हाथों होगी. इसके अलावा तेज गेंदबाजी का जिम्मा उमेश यादव, मोहम्मद शमी के जिम्मे होगा.
पिच
राजकोट में पहली बार टेस्ट होगा इसलिए पिच के बारे कहना काफी मुश्किल है. पिच फ्लैट होने की वजह से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती हैं.
DRS
भारत में पहली टेस्ट सीरीज होगी जिसमें अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली यानी डीआरएस का इस्तेमाल किया जाएगा. इसका बीसीसीआई अब तक विरोध करता रहा है.
14 टेस्ट में अजेय
2012 में कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त के बाद से भारत घरेलू मैदान पर 14 टेस्ट में अजेय रहा है.
28 साल बाद इंग्लैंड की टीम भारत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. राजकोट का मैदान पहली बार अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच का आयोजन करने जा रहा है. इंग्लैंड की टीम इस समय टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर है.