Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अगले महीने होगी IPL-10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी

अगले महीने होगी IPL-10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 10वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होनी तय हो गई है. अगले महीने दिसंबर में यह नीलामी की जाएगी.

Advertisement
  • November 8, 2016 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 10वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होनी तय हो गई है. अगले महीने दिसंबर में यह नीलामी की जाएगी. 
 
आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल के लिए गए फैसले के मुताबिक आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों की वर्कशॉप का आयोजन दुबई में किया जाएगा. साथ में यह भी तय हुआ है कि महाराष्ट्र में मुंबई, नागपुर और पुणे को भी मैच की मेजबानी दी जाएगी. इसके अलावा यह फैसला भी लिया गया कि डिफेंडिंग चैंपियंस हैदराबाद सनराइजर्स ओपनिंग सेरेमनी और फाइनल मैच के मेजबान होंगे. 
 
बता दें की पिछले साल महाराष्ट्र में सूखे के बाद स्टेडियम में पानी इस्तेमाल किए जाने को लेकर काफी बवाल मचा था. जिसके बाद महाराष्ट्र के शहरों के मैच दूसरी जगह कराने पड़े थे. 10 वर्षीय अनुबंध का यह अंतिम सीजन होगा. यह नीलामी बेंगलुरू में आयोजित होगी.

Tags

Advertisement