नई दिल्ली. हीरो इंडियन सुपर लीग यानी आईएसएल के तीसरे सीजन में विजयी आगाज करते हुए दिल्ली डायनामोज ने 6 अक्टूबर को मौजूदा चैम्पियन चेन्नयन एफसी को उसी के घर में मात दी थी. अब एक बार फिर दोनों टीमें बुधवार को आमने-सामने होंगी लेकिन इस बार का मुकाबला डायनामोज के घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा.
इसमें कोई शक नहीं कि मार्को मातेराजी की टीम अपने घर में मिली 1-3 की हार का हिसाब चुकाते हुए आठ टीमों की तालिका में खुद को मजबूत करना चाहेगी. अभी यह टीम 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है, जो कि मौजूदा चैम्पियन होने के नाते उसकी हैसियत के साथ मेल नहीं खाता.
शीर्ष-4 में बने रहना चुनौती से कम नहीं
मातेराजी निश्चित तौर पर इस स्थिति से निकलना चाहेंगे और लीग के दूसरे चरण में शीर्ष-4 में बने रहना चाहेंगे, जिससे कि उनकी टीम के सेमीफाइनल खेलने की उम्मीदें बरकरार रहें. वैसे इस साल लीग की सभी टीमों ने सुधार किया है और इसे देखते हुए चेन्नयन एफसी के लिए शीर्ष-4 में बने रहना किसी चुनौती से कम नहीं होगा.
चेन्नई को अपने अंतिम मैच में अपने ही घर में मुम्बई के हाथों 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था. मैच का पहला गोल चेन्नई ने पहले ही हाफ में कर दिया था लेकिन 88वें मिनट में किए गोल की मदद से मुम्बई ने उसे अंक बांटने पर मजबूर किया था.
केरला ब्लास्टर्स को हराकर पहुंची टॉप पर
वहीं दिल्ली ने अपने घर में खेले गए बीते मैच में केरला ब्लास्टर्स को 2-0 से हराते हुए पहली बार लीग तालिका में पहला पायदान हासिल किया था लेकिन बाद में मुम्बई ने उसे शीर्ष से हटा दिया था. अब दिल्ली की टीम एक बार फिर शीर्ष पर निगाहें लगाए चेन्नई का सामना करेगी और घरेलू दर्शकों की हौसलाअफजाई के बीच पूरे तीन अंक हासिल करना चाहेगी. फिलहाल दिल्ली के 8 मैचों से 13 अंक हैं.
बता दें कि अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीन मैच बराबरी पर छूटने के बाद दिल्ली की टीम जीत की लय में लौटी है और अब वह इस लय को कभी खराब नहीं होने देना चाहेगी.