सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी, लोढ़ा पैनल में होंगी और नियुक्तियां

सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा पैनल में और लोगों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी. कोर्ट के मुताबिक BCCI के कांट्रेक्ट को देखने के लिए ये नियुक्तियां की जाएंगी. मंगलवार को बीसीसीआई के जरिए फंड जारी करने के मुद्दे पर फैसला सुनाते हुए SC ने कमेटी में नियुक्तियों को भी मंजूरी दी.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी, लोढ़ा पैनल में होंगी और नियुक्तियां

Admin

  • November 8, 2016 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा पैनल में और लोगों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी. कोर्ट के मुताबिक BCCI के कांट्रेक्ट को देखने के लिए ये नियुक्तियां की जाएंगी. मंगलवार को बीसीसीआई के जरिए फंड जारी करने के मुद्दे पर फैसला सुनाते हुए SC ने कमेटी में नियुक्तियों को भी मंजूरी दी.
 
 
सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक लोढ़ी कमेटी ये नियुक्तियां प्रशासनिक और सचिव पदों पर कर सकती हैं. कमेटी के जरिए स्टेट असोसिएशन्स को पैसे देने से मना किए जाने के बाद BCCI ने सु्प्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन को टेस्ट मैच के लिए 58.66 लाख रूपए जारी करने की मंजूरी दे दी.
 
 
बीसीसीआई का कहना था कि अगर उसे स्टेट क्रिकेट एसोसिएसन को पैसे जारी करने की अनुमति नहीं दी जाती है तो वह राजकोट टेस्ट नहीं करा पाएगा. उसे रद्द करना ही पड़ेगा लेकिन राजकोट टेस्ट के लिए काफी गतिरोध के बाद बोर्ड को फंड जारी करने की इजाजत मिल गई है.

Tags

Advertisement