BCCI को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, फंड को दी मंजूरी

भारत-इंग्लैंड के बीच 9 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की शुरुआत होने जा रही है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने राजकोट में होने वाले पहले टेस्ट में बीसीसीआई को फंड को लेकर हरी झंड़ी दिखा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बीसीसीआई के पक्ष में अपना फैसला सुनाया.

Advertisement
BCCI को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, फंड को दी मंजूरी

Admin

  • November 8, 2016 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारत-इंग्लैंड के बीच 9 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की शुरुआत होने जा रही है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने राजकोट में होने वाले पहले टेस्ट में बीसीसीआई को फंड को लेकर हरी झंड़ी दिखा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बीसीसीआई के पक्ष में अपना फैसला सुनाया.
 
बीसीसीआई के पक्ष में फैसला सुनाते हुए बोर्ड को SC ने फंड को लेकर निर्देश भी जारी किए हैं. कोर्ट का कहना है कि इस फंड से इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड, थर्ड अंपायर और इंश्योरेंस को भुगतान होगा. फंडिंग की पूरी जानकारी बीसीसीआई जस्टिस लोढ़ा पैनल को देगी. इसके अलावा ऑडिटर इस खर्चे की पड़ताल भी करेंगे.
 
 
SC ने राजकोट में होने वाले पहले टेस्ट के लिए सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन को 58.66 लाख रूपये जारी करने की अनुमति दी है. 
 
बता दें कि पिछले काफी वक्त से बीसीसीआई और लोढ़ा कमेटी के बीच खींचतान जारी है. जिसको लेकर लोढ़ा कमेटी और बोर्ड रोजकोट टेस्ट मैच को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार से राजकोट में खेला जाएगा.

Tags

Advertisement