Advertisement
  • होम
  • खेल
  • चोटिल खिलाड़ियों के लिए कुंबले का नया नियम, बिना इसके टीम में नहीं मिलेगी जगह

चोटिल खिलाड़ियों के लिए कुंबले का नया नियम, बिना इसके टीम में नहीं मिलेगी जगह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर और वर्तमान कोच अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के लिए नया नियम बनाया है. यह खास नियम चोट से उबर रहे खिलाड़ियों के लिए है. नियम के तहत ऐसे खिलाड़ियों को फिटनेस और फॉर्म दोनों साबित करने के लिए घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा. इसके बाद ही उनके नाम पर विचार किया जाएगा.

Advertisement
  • November 7, 2016 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर और वर्तमान कोच अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के लिए नया नियम बनाया है. यह खास नियम चोट से उबर रहे खिलाड़ियों के लिए है. नियम के तहत ऐसे खिलाड़ियों को फिटनेस और फॉर्म दोनों साबित करने के लिए घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा. इसके बाद ही उनके नाम पर विचार किया जाएगा.
 
कुंबले के मुताबिक लंबे समय तक क्रिकेट खेलने के बाद यह महसूस किया कि जब कोई खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर हो जाता है तो उसके दिमाग में क्या उथल-पुथल चल रही होती है. खिलाड़ी उम्मीद करता है कि उसकी टीम और वह अच्छा प्रदर्शन करे. कुंबले का कहना है कि इन हालातों में खिलाड़ियों के साथ बातचीत करना बेहद अहम है ताकि उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जा सके.
 
बता दें कि कई ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो गंभीर चोट के बाद तेजी से वापसी के चक्कर में चोटिल हो गए. इनमें रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल और भुवनेश्वर कुमार एकदम ताजा उदाहरण हैं.

Tags

Advertisement