लिस्बन. पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल की एक्स गर्लफ्रेंड रशियन मॉडल और एक्ट्रेस इरिना श्याक हॉलीवुड स्टार ब्रैडली कूपर शादी करने जा रही हैं, लेकिन शादी करने से पहले उन्होंने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड व फुलबॉल के बादशाह रोनाल्डो के बारे में ऐसे कुछ खुलासे किए जिससे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
एक
अंग्रजी पॉर्टल के मुताबिक रोनाल्डो के साथ 5 साल रिलेशन में रही इस खूबसूरत मॉडल ने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए बताया कि रोनाल्डो रिलेशन में थे तब भी रोनाल्डो के कई लड़कियों के साथ संबंध थे, यही नहीं रोनाल्डो का फुटबॉल के बाद इसी चीज में समय जाता है. इरिना के मुताबिक रोनाल्डो के मोबाइल और सोशल मीडिया मैसेज चौंकाने वाले थे.
फुटबॉल के बाद लड़कियों पर ही करते हैं फोकस
रोनाल्डो रिलेशन में होकर भी कई लड़कियों को मिलने के लिए ऑफर करते थे. रोनाल्डो के ऐसे दर्जनों लड़कियों से फिजिकल रिलेशन थे. फुटबॉल के बाद रोनाल्डो सिर्फ लड़कियों पर ही फोकस करते थे. हाल ही में खबर आई थी कि सबसे रिच बॉक्सर फ्लॉयड मेयवेदर की एक्स गर्लफ्रेंड लीजा हर्नान्डिज से रोनाल्डो डेटिंग कर रहे हैं.
कपड़ों की तरह गर्लफ्रेंड बदलते हैं रोनाल्डो
कपड़ों की तरह गर्लफ्रेंड बदलने के लिए जाने-जाने वाले रोनाल्डो कुछ दिनों पहले लीजा के साथ नजर आ रहे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार लीजा रोनाल्डो एक डॉमेस्टिक मैच देखने भी पहुंची थीं. 31 साल के इस फुटबॉलर के अब तक 25 से ज्यादा लड़कियों से रिलेशन रह चुके है. जिसमें मॉडल्स, एक्टर्स, पॉर्न स्टार्स और दूसरे स्पोर्ट्स स्टार्स की गर्लफ्रेंड्स भी शामिल हैं. रोनाल्डो सितंबर में पूर्व मिस स्पेन डिजायर कोर्डेरो के साथ नजर आ रहे थे और काफी चर्चा में रहे थे.