Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्रिकेट में मचा घमासान, DDCA ने हटाए तीन चयनकर्ता

क्रिकेट में मचा घमासान, DDCA ने हटाए तीन चयनकर्ता

भारतीय क्रिकेट में आए दिन उथल-पुथल के हालात बने हुए हैं. बीसीसीआई और लोढ़ा कमेटी के बीच टकराव का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ की दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए में अब चयनकर्ताओं को बाहर करने का मामला सामने आया है.

Advertisement
  • November 6, 2016 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट में आए दिन उथल-पुथल के हालात बने हुए हैं. बीसीसीआई और लोढ़ा कमेटी के बीच टकराव का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ की दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए में अब चयनकर्ताओं को बाहर करने का मामला सामने आया है. शनिवार को डीडीसीए ने कार्यकारी समिति की बैठक करके तीन चयनकर्ताओं निखिल चोपड़ा, अतुल वासन और मनिंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. 
 
इन चयनकर्ताओं को हितों के टकराव के आधार पर हटाया गया है. डीडीसीए प्रवक्ता विनोद तिहारा के मुताबिक बोर्ड के निदेशकों ने बैठक की और हितों के टकराव के कारण सीनियर चयन समिति के मुखिया अतुल और निखिल, जूनियर चयन समिति के मुखिया मनिंदर को हटा दिया गया है. अब इनकी जगह सीनियर चयनसमिति का बीसीसीआई के चयनकर्ता और पूर्व भारतीय खिलाड़ी शरनदीप सिंह को और जूनियर चयनसमिति का चेतन्य नंदा को चेयरमैन बनाया गया है.
 
डीडीसीए के संयुक्त सचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि इन तीनों की नियुक्ति से लोढ़ा समिति की सिफारिशों के साथ-साथ बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हो रहा था. बता दें कि इन तीनों को पूर्व न्यायाधीश मुकुल मुद्गल के जरिए बनाए गए चयन पैनल ने नियुक्त किया था.

Tags

Advertisement