नई दिल्ली. दुनिया की जानी-मानी खेल सामग्री निर्माता कंपनी नाइकी ने भारतीय क्रिकेट टीम के ज्यादातर खिलाडि़यों को करारा झटका दिया है. इस कंपनी ने कई खिलाडियों के साथ अनुबंध खत्म कर लिया है. इसके चलते इन क्रिकेटर्स के बल्ले पर इस कंपनी का स्टीकर/विज्ञापन नजर नहीं आ रहा है.
कंपनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के अंजिक्य रहाणे, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ अपने करार को रिन्यू नहीं किया है. जिससे अब लगभग आधी टीम के बैट पर कोई स्टीकर नहीं है. वहीं मनीष पांडे, अक्षर पटेल और उमेश यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे में बिना स्टीकर के बैट से खेलते देखा गया था.
बता दें कि भारत में क्रिकेट बैट को स्पॉन्सर एक महंगी मार्केटिंग एक्साइज है. टॉप प्लेयर्स जैसे विराट कोहली, एम एस धोनी के बल्ले पर एक साल के लिए अपना लोगो लगाने के लिए कंपनियों को 7 से 10 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ते हैं.
बता दें कि नाइकी इंडिया को 2014-15 में करीब 500 करोड़ का नुकसान हुआ है, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. वैसे नाइकी भारतीय क्रिकेट टीम के किट के प्रायोजन के लिए बीसीसीआई को 60 करोड़ रुपए सालाना देती है.