Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्या आपने देखा ‘युवराज और हेजल प्रीमियर लीग’?

क्या आपने देखा ‘युवराज और हेजल प्रीमियर लीग’?

टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह जल्द ही शादी के मंडप से अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं. युवराज सिंह नवंबर के आखिर में एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी के बंधन में बंधेंगे.

Advertisement
  • November 5, 2016 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह जल्द ही शादी के मंडप से अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं. युवराज सिंह नवंबर के आखिर में एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी की तैयारियां के बीच इनकी वेडिंग इन्विटेशन की तस्वीरें भी सामने आ गई है. इसका टाइटल “युवराज और हेजल प्रीमियर लीग” दिया गया है.
 
वेडिंग इन्विटेशन गोल्डन रंग का है जो कि क्रिकेट थीम पर है. इसे डिजाइनर सैंडी और कपिल खुराना ने तैयार किया है. उन्होंने बताया कि शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अलग करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि वे पोस्टल स्टैप भी तैयार कर रहे हैं. इसके अलावा गोवा की शादी के लिए तैयार कार्ड के लिए कई प्लानिंग भी है. हालांकि चंडीगढ़ की शादी परंपरागत तरीके से होने की वजह से उसके आमंत्रण कार्ड में ज्यादा क्रिएटिविटी नहीं की जा रही है.
 
 
30 नवंबर को होगी शादी
युवराज और हेजल की शादी चंडीगढ़ में 30 नवंबर को होगी. शादी में ज्यादातर फैमिली के लोग ही मौजूद रहेंगे. इसके बाद 2 दिसंबर को गोवा में हिंदी रीति-रिवाज से दूसरी बार दोनों शादी करेंगे. इसमें दोनों के दोस्त शामिल होंगे. 5 दिसंबर को संगीत सेरेमनी और रिसेप्शन होगा. इसके बाद 7 दिसंबर को दिल्ली के फार्महाउस में रिसेप्शन रखा गया है.
 
फिल्म बॉडीगार्ड से मिली पहचान
इंग्लैंड में जन्मी हेजल कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं लेकिन उन्हें पहचान सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में करीना कपूर की दोस्त के किरदार के रूप में मिली. इसके बाद वे आइटम नंबर ‘आ आंते अमलापुरम’ के कारण भी काफी चर्चा में रहीं. हेजल टीवी शो बिग बॉस के सातवें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट्स भी नजर आ चुकी हैं. 
 
बता दें कि हेजल और युवराज सिंह ने नवंबर 2015 में सगाई की थी.

Tags

Advertisement