सिंगापुर. भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है. फाइनल मुकाबले में चीन की टीम को 2-1 से मात देकर भारतीय टीम ने पहली बार यह खिताब अपने नाम किया है.
इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी टीम को एशियन हॉकी में दोहरी सफलता मिली है. कुछ दिनों पहले ही भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान को इसी टूर्नामेंट के फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा किया था.
बता दें कि शुक्रवार को चीन के खिलाफ हुए मैच में भारत को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन हार के बाद भी टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही.
इस चौथी एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले दक्षिण कोरिया दो बार और जापान एक बार यह खिताब अपने नाम कर चुका है.