Advertisement
  • होम
  • खेल
  • नहीं देखा होगा विराट जैसा जांबाज खिलाड़ी, पिता की मृत्यु के दिन खेल रहा था मैच

नहीं देखा होगा विराट जैसा जांबाज खिलाड़ी, पिता की मृत्यु के दिन खेल रहा था मैच

जवां दिलों की धड़कन भारत के धुआंधार बल्लेबाज विराट कोहली आज हर छोटे-बड़े की पसंद हैं. बेहद ही कम समय में करियर की बुलंदियों पर पहुंचने वाले भारत के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का कल यानी 5 नवंबर को जन्मदिन हैं. इसी के साथ कोहली 28 साल के हो जाएंगे.

Advertisement
  • November 4, 2016 3:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. जवां दिलों की धड़कन भारत के धुआंधार बल्लेबाज विराट कोहली आज हर छोटे-बड़े की पसंद हैं. बेहद ही कम समय में करियर की बुलंदियों पर पहुंचने वाले भारत के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का कल यानी 5 नवंबर को जन्मदिन हैं. इसी के साथ कोहली 28 साल के हो जाएंगे. जानते हैं टीम इंडिया के इस कप्तान के बारे में कुछ खास बातें..
 
 
टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ था. परिवार में मां सरोज और पिता प्रेमजी के अलावा बड़े भाई विकास और बड़ी बहन भावना के बाद विराट सबसे छोटे हैं. हर फार्मेट में एकदम फिट और हिट रहने वाले विराट कोहली प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलते हैं. विराट सुर्खियों में तब आए जब वे अपने पिता की मृत्यु के दिन कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के लिए खेल रहे थे. 
 
 
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के अहम हिस्सा
विराट को करियर की सबसे बड़ी सफलता अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा होने पर मिली. इसके बाद विराट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. विराट ने 2008 में अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की. इसके बाद धोनी की कप्तानी में खेले गए 2011 के वर्ल्ड कप में विराट टीम इंडिया के अहम हिस्सा भी रहे. 2011 के वर्ल्ड कप के पहले मैच में शतक बनाने वाले विराट पहले भारतीय बने.
 
 
सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड
कोहली ने किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. 2012 में विराट आईसीसी वनडे प्लेयर में जगह बनाने में भी कामयाब रहे. विराट इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान भी है. विराट ने एक भारतीय बल्लेबाज के नाते सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया है. कोहली अभी तक टेस्ट में 13 शतक और वनडे में 26 शतक बना चुके हैं. नवंबर 2013 में विराट ने पहली बार वनडे बल्लेबाजों मे पहला पायदान भी हासिल किया.

Tags

Advertisement