लंदन. भारत-इंग्लैंड के बीच 9 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज की शुरुआत से पहले ही इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने अपनी टीम को चेतावनी दी है. उन्होंने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली से बचकर रहने को कहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक पीटरसन ने कहा है कि कोहली बेहतर फॉर्म में हैं. रूट के स्कोर अच्छे हैं लेकिन कोहली की तुलना उनके साथ करना सही नहीं होगा. कोहली का बल्लेबाजी अंदाज आक्रामक है. वे टीम के लिए बड़े स्कोर बनाने में माहिर हैं.
इसके अलावा पीटरसन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भारत के स्पिन गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अमित मिश्रा से भी बचकर रहने की हिदायत दी है.
हाल ही में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी है. वहीं इंग्लैंड को बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. राजकोट में भारत इंग्लैंड के साथ अपना पहला टेस्ट मैच 9 नवंबर को खेलेगा.