रांची. भारतीय वनडे और टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वालों की कमी नहीं है. धोनी की दीवानगी उनके प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोलती है. ऐसी ही दीवानगी रांची की सड़कों पर देखने को मिली जब एक प्रशंसक ने एक सेल्फी की खातिर अपनी स्कूटी धोनी की गाड़ी हमर के पीछे दौड़ा दी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को धोनी अपनी हमर गाड़ी चलाकर मुंबई जाने के लिए रांची एयरपोर्ट के लिए निकले थे. इस बीच स्कूटी लिए एक लड़की धोनी की गाड़ी का पीछा करने लगी. धोनी हमर को काफी तेज रफ्तार से चला रहे थे.
एयरपोर्ट के अंदर धोनी दाखिल होने ही वाले थे कि स्कूटी से पीछा कर रही लड़की ने धोनी को आवाज दी और सेल्फी लेने के लिए कहा. लड़की के दूसरी बार सेल्फी लेने के लिए कहा तो धोनी ने मुस्कुराते हुए सेल्फी लेने की इजाजत दे दी.
धोनी की इस प्रशंसक का नाम आराध्या है और वो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही है. आराध्या धोनी के साथ सेल्फी के बाद बेहद खुश है.