#IndianSuperLeague: घर में पहली जीत के साथ टॉप पर जाना चाहेगी दिल्ली डायनामोज

अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीन मैच बराबरी पर छूटने के बाद दिल्ली डायनामोज टीम शुक्रवार को पहली जीत के साथ हीरो इंडियन सुपर लीग यानी आईएसएल की तालिका के शीर्ष पर पहुंचने के मकसद से केरला ब्लास्टर्स से भिड़ेगी.

Advertisement
#IndianSuperLeague: घर में पहली जीत के साथ टॉप पर जाना चाहेगी दिल्ली डायनामोज

Admin

  • November 3, 2016 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीन मैच बराबरी पर छूटने के बाद दिल्ली डायनामोज टीम शुक्रवार को पहली जीत के साथ हीरो इंडियन सुपर लीग यानी आईएसएल की तालिका के शीर्ष पर पहुंचने के मकसद से केरला ब्लास्टर्स से भिड़ेगी. दिल्ली की टीम ने अब तक जवाहरललाल नेहरू स्टेडियम में इस सीजन में तीन मैच खेले हैं और हर मैच बराबरी पर छूटा है.
 
दिल्ली की टीम ने नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के साथ 1-1, मुम्बई सिटी एफसी के साथ 3-3 और एफसी पुणे सिटी के साथ 1-1 की बराबरी पर मैच खेला है. दिल्ली के कोच गियानलुका जाम्ब्रोता ने कहा ‘हम अच्छी तरह जानते हैं कि केरल की टीम मजबूत है. यह टीम अच्छी है, जीतती है और लड़ती है. हमारे लिए केरल को हरा पाना मुश्किल है लेकिन हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं.’
 
केरल शीर्ष 4 में पहुंचना चाहेगा
केरला की टीम की बात की जाए तो टीम ने अब तक सात मैच खेले हैं और नौ अंकों के साथ छठे स्थान पर है. केरला की टीम अगर दिल्ली को उसी के घर में हराते हुए अपनी तीसरी जीत से तीन अंक लेने में सफल रहा तो वह तालिका में शीर्ष 4 में पहुंच जाएगा.
 
दिल्ली के सात मैचों से 10 अंक हैं और वह तालिका में तीसरे पायदान पर है. अगर दिल्ली की टीम केरला को हरा देती है तो 13 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी. एटलेटिको दे कोलकाता 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं मुम्बई सिटी एफसी के भी 12 अंक हैं लेकिन उसने कोलकाता के मुकाबले एक मैच ज्यादा खेला है.

Tags

Advertisement