नई दिल्ली. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा जल्द ही अब क्रिकेट के मैदान की बजाय भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की कप्तान रह चुकी प्रतिमा के साथ शादी के मंडप में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इशांत शर्मा 9 दिसंबर को अपनी मंगेतर के साथ सात फेरे लेने वाले हैं.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इसी साल जून में बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह से सगाई रचाई थी. दोनों को मंगलवार को गंगा आरती में भाग लेने के लिए घाट पर भी देखा गया था. दोनों ही अब 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
सिंह बहनों के नाम से है मशहूर
प्रतिमा सिंह वाराणसी से खेलती हैं. उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय बास्केटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व भी किया है. इनमें एशियाई खेल भी शामिल हैं. देश के बास्केटबॉल जगत में ‘सिंह बहनों’ के नाम से मशहूर प्रतिमा पांच बहनों में सबसे छोटी हैं. उनकी सभी बहनें भी बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं और वे भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं.
हाल ही में टीम इंडिया में वापसी करते हुए इंग्लैंड दौरे के लिए इशांत ने टीम में अपनी जगह बनाई है.