Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इंग्लैंड के खिलाफ धोनी की कप्तानी में मिली हार का बदला लेंगे कोहली!

इंग्लैंड के खिलाफ धोनी की कप्तानी में मिली हार का बदला लेंगे कोहली!

भारत-इंग्लैंड के बीच 9 नंवबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. न्यूजीलैंड की टीम को टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. टीम इंडिया इंग्लैंड से 2014 में मिली सीरीज के हार का बदला जरूर लेना चाहेगी.

Advertisement
  • November 3, 2016 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारत-इंग्लैंड के बीच 9 नंवबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. न्यूजीलैंड की टीम को टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. टीम इंडिया इंग्लैंड से 2014 में मिली सीरीज के हार का बदला जरूर लेना चाहेगी. कप्तान विराट कोहली भी अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को मात देकर सीरीज पर कब्जा जमाने की फिराक में रहेंगे.
 
2014 में भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया के पास घरेलू मैदान पर इंग्लैंड की टीम से बदला लेने का अच्छा मौका है. साथ ही इस बार कप्तानी की बागडोर विराट कोहली के हाथों में है.
 
 
इंग्लैंड दौरे में विराट पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे. 2014 की सीरीज के वक्त विराट का बल्ला नहीं चला था. विराट ने 10 पारियों में 13.4 की औसत से महज 134 रन ही बनाए थे. इस समय विराट फॉर्म में हैं और टीम के कप्तान भी हैं. न्यूजीलैंड को हराने के बाद विराट की निगाहें इंग्लैंड को मात देने पर टिकी हुई हैं.
 
बता दें कि भारत इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में 9 नंवबर को अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा. 

Tags

Advertisement