Advertisement
  • होम
  • खेल
  • साइना ने दिया बड़ा बयान, बैडमिंटन वर्ल्ड में पसरी मायूसी

साइना ने दिया बड़ा बयान, बैडमिंटन वर्ल्ड में पसरी मायूसी

दुनिया की पूर्व नंबर एक महिला शटलर साइना नेहवाल ने अपने अपने कॅरियर को लेकर जो बयान दिया है जिससे बैडमिंटन वर्ल्ड में मायूसी पसर गई है. साथ ही उनके फैन्स को भी गहरा सदमा लगा है.

Advertisement
  • November 3, 2016 3:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दुनिया की पूर्व नंबर एक महिला शटलर साइना नेहवाल ने अपने अपने कॅरियर को लेकर जो बयान दिया है जिससे बैडमिंटन वर्ल्ड में मायूसी पसर गई है. साथ ही उनके फैन्स को भी गहरा सदमा लगा है.
 
दरअसल साइना नेहवाल को अब अपने कॅरियर की चिंता सताने लगी है. उन्हें इस बात का डर है कि वे अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन में वापसी कर पाएंगी या नहीं. हाल ही साइना के घुटने के सर्जरी हुई थी उसके बाद से वे फिटनेस के लिए लगातार जूझ रही हैं.
 
उन्होंने अपने एक बयान में कहा, ‘कभी-कभी मुझे लगता है कि चोटों के कारण मेरा करियर अब खत्म हो गया और कई लोग भी मान रहे हैं कि मेरा करियर खत्म हो गया है. मैं वापसी नहीं कर पाऊंगी.’
 
उन्होंने कहा कि उनके मन में भी कई बार ऐसे सवाल उठते हैं. कई बार कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी आपको उम्मीद नहीं होती. खैर देखते हैं आगे क्या होता है. बता दें कि साइना 15 नवंबर से शुरू हो रही चाइना सुपर सीरीज से कोर्ट में नजर आएंगी.
 
साइना को रियो ओलंपिक से पहले घुटने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके कारण वे ओलंपिक में भी नहीं खेल पाईं. उन्होंने कहा कि एक टूर्नामेंट जीतने की खुशी इतनी नहीं होती है, जितना दर्द चोट से होता है.

Tags

Advertisement