फातुल्लाह. भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच जारी एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया.
फातुल्लाह. भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच जारी एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया. सुबह से हो रही जोरदार बारिश ने मैदान को खेल के लायक नहीं छोड़ा.
दोपहर में बारिश हालांकि थम गई लेकिन मैदान की हालत बेहद खराब थी. इसे देखते हुए मैच रेफरी ने दूसरे दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होना था लेकिन उस समय तक कोई खिलाड़ी स्टेडियम नहीं पहुंचे थे.
भारत ने बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 239 रन बना लिए थे. पहले दिन भी बारिश का आना-जाना लगा रहा, जिसके कारण सिर्फ 56 ओवरों का खेल संभव हो सका था. दिन के आखिरी पहर में खराब रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया था. उस समय शिखर धवन (नाबाद 150) और मुरली विजय (नाबाद 89) विकेट पर थे.
IANS